पिज्जा, बर्गर खाने के लिए पैसे नहीं कूड़े की है जरुरत, यहां मिल रहा है कूड़ा देकर कूपन

बर्गर, मोमो के लिए देना होगा 1 किलो प्लास्टिक, 3 किलो गत्ता

कॉफी, आइसक्रीम, पिज्जा, बर्गर के लिए अगर आपको पैसे देनें की जरुरत ना हो तो ये सुन कर आप बहुत ही खुश होंगे, और अगर परिवार के साथ डिनर करना है तो पैसे का भुगतान ना करना पड़े तो ये सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि आपको यह सब चीजें मात्र कचरा देने पर मिल सकता है।
कुल्लू में जिला प्रशासन ऐसी ही मुहिम शुरू करने जा रहा है। जिला प्रशासन 10 अगस्त से ‘वेस्ट टू टेस्ट कैफे’ नाम से योजना शुरू कर रहा है। कैफे में कचरा देने पर शहर के नामी रेस्टोरेंट का कूपन मिलेगा। वहां जाकर आप मनपसंद खाना खा सकेंगे। read more