यूपी के गाजियाबाद में है ‘पाकिस्तान वाली गली’ जानें क्या है पूरी कहानी

यूपी में है ‘पाकिस्तान वाली गली’ क्या बदला जाएगा गली का नाम ?

बंटवारा जिसने भारत को दो मुल्कों में बांट दिया और पिछे छोड़ गया सिर्फ हिंसा और विवाद जिसे लेकर आज भी दोनों देशों के बीच आए दिन कोई ना कोई विवाद चलता रहता है। देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान छोड़कर कुछ हिंदू परिवार दादरी में बसे थे, जिस गली में वे बसे, उसे आज भी पाकिस्तान वाली गली के नाम से जाना जाता है। सरकारी दस्तावेजों में भी यही पता लिखा जाता है। आजाद हिंदुस्तान में एक ‘पाकिस्तान की गली’ है. इस गली में रहने वाला हर कोई हिंदुस्तानी है…दिल से भी…नागरिकता से भी, 70 साल पहले पाकिस्तान के कराची शहर से गौतमबुद्ध नगर के दादरी खींच लाया था. हालांकि उनके सभी दस्तावेज भारतीय हैं, लेकिन, उन परिवारों की पहचान अब भी पाकिस्तानी वाली गली के तौर पर ही होती है.  read more